बरेली में मदारी सिलसिले के अज़ीम बुज़ुर्ग डॉक्टर सय्यद मरगूब आलम ने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया ।पिछले कुछ दिनों से बीमार होने के कारण उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया ।
बताया जाता है कि हिंदुस्तान के सबसे पुराने सिलसिले मदारिया से अज़ीम बुज़ुर्ग थे जिनके पूरे मुल्क में लाखों की संख्या में मुरीद है ।
अपने पीर के इंतेक़ाल की खबर सुनते है उनके घर मे मुरीदों को जमावड़ा लग गया लोग अपने पीर की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखाई दिए ।मकनपुर शरीफ से चार दशक पहले हुज़ूर डॉ मरगूब आलम बरेली के परतापुर में आकर रहने लगे थे और यही अपने इस्लाम और सिलसिले मदारिया की खिदमात में लग गए ।हुज़ूर डॉक्टर मरगूब आलम को फतेह अजमेर भी कहा जाता था क्योंकि उन्होंने अजमेर की सर जमी पर मुखालफीन को धूल चटा दी थी ।