समाज के वंचित एवं शोषित वर्ग का उत्थान ही ग्रामोदय से राष्ट्रोंदय की परिकल्पना
चित्रकूट: भारत रत्न नानाजी देशमुख की 106 वीं जयंती अवसर पर सुरेन्द्र पाल ग्रामोदय विद्यालय खेल प्रागंण, दीनदयाल परिसर चित्रकूट में 9 अक्टूबर से चल रहे चार दिवसीय ग्रामोदय से राष्ट्रोदय ग्रामोदय मेला का समापन उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया।
विवेकानंद सभागार में आयोजित समापन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेष के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, भारत सरकार भानु प्रसाद वर्मा, मंत्री जलशक्ति उत्तर प्रदेश शासन रामकेश निषाद, अध्यक्ष मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जीतेन्द्र लिटोरिया, संासद सदस्य लोकसभा सतना गणेश सिंह, सांसद सदस्य लोकसभा बाँदा-चित्रकूट आर के सिंह पटेल, महापौर सतना योगेश ताम्रकार, प्रियांक कानूनगो अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, दीपक खांडेकर अध्यक्ष ट्राइबल सेल मध्य प्रदेश, एस.एन मिश्रा अपर मुख्य सचिव जल संसाधन, परिवहन विभाग मध्य प्रदेश, प्रषांत सिंह एडवोकेट जनरल मध्य प्रदेश, डा. विजेन्द्र प्रताप सिंह कुलपति नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या, प्रो. भरत मिश्र कुलपति महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह कुलपति बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बाँदा, अतुल जैन प्रधान सचिव दीनदयाल शोध संस्थान प्रमुख रूप से मंचासीन रहे।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रभु श्री राम ने चित्रकूट को क्यों चुना और नाना जी ने इस भूमि को कर्मभूमि क्यों बनाया, उस पर कुछ कहना सूरज को दीपक दिखाना होगा। ग्रामोदय शब्द में भारत की सभी जरूरतें समायी हुई है। नाना जी और पंडित दीनदयाल जी की प्रेरणा मात्र से एक अलग प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है। ग्रामोदय मेला के संकलन को एक बार जरूर देखेंगे। केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश सरकार तीनों सरकारों की जो त्रिवेणी है या यूं कहें कि यह डबल नहीं ट्रिपल इंजन की जो सरकार है उसके द्वारा जितने विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उनको गिनाना कठिन है। स्वरोजगार की दिशा में 65 लाख समूह की महिलाएं जुड़कर विभिन्न उत्पाद तैयार कर रही है। उत्तर प्रदेश में 202 की संख्या में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री समूह के माध्यम से शुरू की है। अब समूह की महिलाओं के हाथ में पैसा आने लगा है। भरोसे और अपेक्षा के अनुरूप सरकार के द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से परिवार, समाज, प्रदेश एवं राष्ट्र सशक्त होता है। लोगों के भरोसे और अपेक्षाओं को यह डबल इंजन की सरकार पूर्ण करने का प्रयास करेगी। आज हम यहां से नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर जा रहे हैं जिससे और भी पूर्ण मनोयोग से काम करने की क्षमता का विकास होगा। नाना जी के स्वप्न को जमीन पर उतारकर घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ऐसा सभी को पूर्ण विश्वास दिलाया।
केन्द्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उपक्रम मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि दीनदयाल शोध संस्थान की योजना से नानाजी की कर्मभूमि में यह विशाल मेला भली भाॅति सम्पन्न हो रहा है। आजादी के बाद ग्रामीणो के समग्र विकास की बाते तो होती रही एवं सरकारों द्वारा प्रयास भी होते रहे लेकिन समग्र ग्राम विकास के चिंतन को जनता के पहल एवं पुरुषार्थ के आधार पर एकात्म मानव दर्शन के अनुरुप दीनदयाल शोध संस्थान के माध्यम से एक रचनात्मक रुप दिया, महापुरुष ऋषि नानाजी ने।
मंत्री जलशक्ति उत्तर प्रदेश शासन रामकेश निषाद ने कहा कि हमारे प्रदेष के मुख्यमंत्री एवं कर्मठ प्रधानमंत्री भी राष्ट्रऋषि नानाजी के बताये मार्ग के आधार पर देश को विकास की एक धारा में जोड़ने के व्यवहारिक प्रयास में सतत् लगे हुये हैं।
सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि नानाजी ने अपने विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, कृषिगत विकास, लघु उद्योग एवं जल तथा मृदा व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जो कार्य किए हैं, उनका लाभ चित्रकूट के निवासियों को मिल रहा है और सरकार उन सभी कार्यों को समग्र विकास के कार्यों से जोड़कर सभी को लाभान्वित करने का पूर्ण प्रयास कर रही है।
दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि प्रभु कामतानाथ एवं साधु संतों के आशीर्वाद तथा जनता की पहल एवं पुरुषार्थ तथा सभी ग्रामीण जनों, शासन , प्रशासन, केंद्र एवं राज्य सरकारों ने अपेक्षा से अधिक सहयोग दिया है जिसके कारण यह कार्यक्रम इतने विराट एवं भब्य स्वरूप से सम्पन्न हो सका। हमें यदि स्वाभिमान से जीना है तो हमे स्वावलंबी बनना होगा। हम सभी आपसी समन्वय एवं सम्वाद व परस्पर पूरकता के साथ मिल जुलकर राष्ट्रऋषि नाना जी के सपनों को पूर्ण करने के लिए प्रयास करेंगे।