पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना जसो पुलिस की बड़ी कार्यवाही
घटना का विवरण- दिनांक 14/10/22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हरदुआ में एक महिला अपने घर के पीछे बाड़ी में गांजा के पेड़ लगाई है जिसकी सूचना पर रवाना हो घटनास्थल ग्राम हरदुआ मैन रोड से 2 किलोमीटर अंदर खेतों से होते हुए जंगल रास्ते रात के समय पहुंचने पर देखा कि एक महिला घर के पीछे बड़ी में बताए गए स्थान पर खड़ी दिखी। जो पुलिस को देखकर भागने लगी जिसको पुलिस स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ पकड़ा गया पकड़कर नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम मोहबती कोल पति स्वर्गीय संतोष कोल उम्र 46 साल निवासी हरदुआ की रहने वाली बताई मौके पर उसकी घर के पीछे की बड़ी को टॉर्च जला कर चेक किया गया जिसमें 141 छोटे-बड़े गांजा के पेड़ कुल वजन 39 किलो पाए गए जिनको मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर पंचनामा सहित रेड कार्यवाही की गई । मामला धारा 8/ 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से थाना वापस आकर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया l
गिरफ्तार आरोपिया का नाम पता- श्रीमती मोहवती पति स्वर्गीय संतोष कोल उम्र 46 साल निवासी हरदुआ थाना जसो जिला सतना
जप्त मसरूका
141 नंग छोटे बड़े अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ कुल वजन 39 किलो कीमती 390000/ रुपए । सराहनीय भूमिका
निरीक्षक वर्षा सोनकर थाना प्रभारी जसो, उ नि केशरी प्रसाद, सउनि एस. एल. रावत प्र.आर. अखिलेश्वर सिंह,अहफाज अख्तर कुरेशी आरक्षक राहुल दुबे सतीश पटेल अजय विश्वकर्मा , सौरभी चौरसिया l