सिंगरौली /कलेक्टर महोदय जिला सिंगरौली के आदेश अनुसार निर्देशित किया गया है, कि जिले के अन्तर्गत जिन दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रपत्र जिला मेडिकल बोर्ड से एवं यू.आई.डी. नहीं बना है, उन दिव्यांग हितग्राहियों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र एवं डीआईडी कार्ड शिविर स्थल पर प्रदाय करने हेतु शिविर आयोजित किया गया है।15/10/2022 निवास पंचायत में शिविर कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य विभाग से डॉ, सीएल सिंह देवसर,डां,संजय सिंह पटेल,डां,जोसफ मंसूर सिंह निवास,डां,आशीष सिंह, डां,आशीष पांडेय,डॉ, आर, के, मिश्रा देवसर,डॉ, विजय सिंह एवं जिला दिव्यांग पूनर्वास वैढन की टीम डॉ, मुकुल किशोर, विकास तीवारी, अर्पिता सिंह, राधा साकेत, दिव्यानी शुक्ला, श्याम बाबू व सरपंच निवास युवराज सिंह, रोजगार सहायक आशुतोष साहू, शिविर में सहयोग कर रहे नवांकुर संस्था राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समिति निगरी कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद साहू, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कटई शिवराज कुशवाहा, अजय साहू आदि लोग उपस्थित रहें।उक्त कार्यक्रम में शिविर के दौरान सुबह से ग्रामीणजनों का तांता लगा रहा,कुछ लोगों में खुशी का मौहाल देखा गया बात चीत करने पर बताया गया कि इसी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए हम लोगों को जिला मेडिकल बोर्ड में जाना होता, परन्तु आपकी सरकार आपके द्वारा पर चलाई गई योजनाओ का लाभ आज हम लोगों को मिल रहा हैं इसमें हमको खुशी की बात है।
कलेक्टर महोदय जिला सिंगरौली के द्वारा निर्धारित निम्न तिथियों में शिविर आयोजित कर निम्नानुसार जिला मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें आज दिनांक 15/10 /2022 को दिव्यांगता हितग्राही का पंजीयन लगभग खबर लिखें जाने तक 135 हुआ।