भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा रंगोली प्रशिक्षण का भव्य आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 16 at 3.44.15 PM

झाबुआ, दिनांक 16/10/22 को भारतीय स्त्री शक्ति की झाबुआ इकाई द्वारा शारदा विद्या मंदिर बीलीडोज में संस्कार भारती द्वारा वृहद रंगोली प्रशिक्षण दिया गया।रंगोली का प्रशिक्षण संस्कार भारती की प्रमिला प्रमाल द्वारा दिया गया।प्रशिक्षण में उन्होंने कई तरह की पारम्परिक रंगोली बनाना सिखाई,जिसमें संस्कार भारती रंगोली को बहुत ही आसानी से बनाना सिखाया,जिसे छात्राओं ने उत्सुकता से सीखा भी और बनाया भी।प्रशिक्षण में 64 छात्राओं ने भाग लिया।ये छात्राएं 3 संस्थाओं से थी। शारदा विद्या मंदिर, मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, केशव इंटरनेशनल स्कूल । रंगोली प्रशिक्षण का समय प्रातः 8.30 से शाम 5:00 बजे तक रहा। भारतीय स्त्री शक्ति के सदस्य श्रीमती प्रवीणा माथुर, वंदना जोशी, अर्चना सिसोदिया, रेणु कछावा, कीर्ति देवल, सीमा शर्मा, सारिका शास्त्री ने कार्यक्रम को आयोजित किया। कार्यक्रम में तीनों संस्थाओं के प्राचार्य और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।शारदा विद्या मंदिर प्राचार्य द्वय दीपशिखा तिवारी एवं डॉक्टर कंचन चौहान , शालु जैन के साथ स्टाफ शीला सक्सेना, ललिता शर्मा, कल्पना सिंगार, सोनल तोमर, बेबी सोनी, मोल्लामा मैथ्यू, सकीना अली, पिंकी चौहान, बसंती खराड़ी, संगीता बामनिया, ज्योत्सना चौहान, नीता पुरोहित, वंदना मोहनिया, सुनीता भवर, विमला, कल्पना नायक, विनीता मलिक,लकी चौहान,संध्या सिंह,एकता सोनी,जयश्री पाटिल आदि ने अपनी सहभागिता की।आभार प्रदर्शन प्रवीणा माथुर द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment