सुंदर जीवन जीना है, तो नशे से दूर रहना है।ग्राम 7 बिल्ली और भेरूपाडा में स्कूली बच्चों एवं आमजन को पुलिस टीम द्वारा नशे के सेवन से दूर रहने की समझाइश देते हुए कहा कि, अपने परिवार में कोई नशे का आदी है तो उनको नशा छोड़ने हेतु आग्रह करे। पुलिस टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत आमजन को जागरूक किया गया एवं, नशाखोरी से दूर रहने का आग्रह किया व, अन्य लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के लिये प्रेरित किया। ग्राम काकरादरा के स्वसहायता समूह की महिलाओं को, नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा गया, और अपने परिवार को नशे की लत से दूर रखने में पुलिस के साथ कदम मिलाने की अपील की।
मॉडल स्कूल छापरी में खिलाड़ियो एवं बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए, बताया गया कि खिलाड़ी को अपने बेहतर खेल के लिये, तंदुरूस्त होना आवश्यक है। इस हेतु नशे के सेवन से दूर रहे।
आगामी त्योहारो को ध्यान में रखते हुए जिले के कस्बों में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा, भ्रमण कर व्यापारियों एवं आमजन को समझाइश दी गई व, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आज अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 प्रकरण बनाए जाकर 127.4 लीटर कुल कीमती 27,400 /- रुपए की अवैध शराब को जप्त किया गया।