यज्ञशाला में हुए अबैध कब्जा को हटाने ग्रामीणों ने तहसीलदार से की मांग-आंचलिक खबरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 18 at 6.51.55 PM

जिला कटनी – बरही तहसील क्षेत्र के गांव गांव में अतिक्रमण फैला हुआ है जिसकी आय दिन जिम्मेदारो तक शिकायत भी पहुंच रही है लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिम्मेदार बच रहे हैं आवेदको को सिर्फ आस्वासन ही हाथ लग पाता है यदि आवेदक तहसील कार्यालय जाते हैं तो उन्हें थाना भेज दिया जाता है थाना से तहसीली भेज दिया जाता है कार्यवाही करने कि वजाह आवेदको को गोल गोल घुमाया जाता है इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने कि मांगे बढ़ती जा रही है

एक ऐसा ही ताजा मामला बरही तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिंदहाई पिपरिया अंतर्गत बगैहा से निकलकर सामने आया है जहां के बस स्टैंड समीप अबैध कब्जा है इसी कब्जे के आधार पर अतिक्रमणधारी द्वारा शासन से पट्टे कि चाह रखा जा रहा था जिसके लिए विगत दिनों आवेदन दिया गया था जिस आवेदन के आधार पर हल्का पटवारी मोहन सिंह बरकड़े द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया पटवारी के पहुंचे ही ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और अबैध कब्जा होने का विरोध सुरु हो गया उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पटवारी से कहा गया कि यह शाशन कि भूमि है और बस स्टैंड कि रौनक है बस स्टैंड में हर गुरुवार को बाजार भी लगती है जगह वैसे ही कम है इस भूमि पर किसी का अधिकार नही है शासन कि भूमि है जितना भी कब्जा है इसको हटाकर सुरक्षित किया जाए

बता दें कि हल्का पटवारी को बगैहा के ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर सहित आवेदन दिया गया जिसमे बताया गया कि बगैहा स्थित भूमि खसरा नम्बर 800 रकवा 1.3900 हेक्टेयर एवं खसरा नम्बर 803 रकवा 0. 27 हेक्टेयर में से भूमि शासकीय आवादी गौठान मद खसरे में दर्ज है यह कि शासन कि योजना अनुसार वर्तमान समय मे कब्जे के आधार पर कब्जा प्रदान करने कि योजना चल रही है खसरा नम्बर 800 एवं 803 में से हनुमान जी महाराज का मंदिर व यज्ञशाला एवं धर्मशाला के लिए सुरक्षित किया जाना अतिआवश्यक है क्योंकि हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है जहां पर हमेशा यज्ञ हवन भंडारा सार्वजनिक रूप से होता रहता है ग्राम वासियों के साथ साथ दूसरे क्षेत्र कि जनता भी शामिल होती है जिस कारण उपरोक्त भूमि में से हनुमान जी के मंदिर के लिए पट्टा दिए जाना न्याय हित में होगा पूर्व में ग्राम पंचायत छिन्दहाई पिपरिया के द्वारा ग्राम वासियों के सर्वसम्मति से भूमि को सुरक्षित करने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया था जो पास भी हो गया था बताया गया कि समस्या इस बात कि है कि उपरोक्त भूमि के अंश भाग पर हनुमान जी के मंदिर व यज्ञशाला के सामने ग्राम कि ही अहिल्या बाई द्वारा अबैध कब्जा किया गया है जिसके द्वारा शासन द्वारा वितरण किये जा रहे पट्टा पाने के लिए अथक प्रयास भी किया जा रहा है जिसे रोकना अतिआवश्यक है। ग्राम पंचायत छिन्दहाई पिपरिया कि नव निर्वाचिता उपसरपंच घुरिया बाई कोल सहित ग्रामीणों द्वारा बरही तहसीलदार एवं एसडीएम से उपरोक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए धार्मिक कार्यो के लिए सुरक्षित करवाने के लिए मांग की जा रही है

वही इस सम्बंध में बरही तहसीलदार जितेंद्र पटैल का कहना कि दो दिन के अंदर पटवारी से जानकारी लेकर आंगे कि कार्यवाही की जाएगी जहां पर पूरे गांव का हित हो ऐसा काम किया जाएगा

Share This Article
Leave a Comment