झाबुआ टीम को कुल 7 पदक प्राप्त हुए
नेशनल रेफरी, सेंसेई दिनेश खराड़ी का भी किया गया सम्मान, दी गई शुभकामनाएं
झाबुआ। मप्र स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन संबंद्ध कराते इंडियन ऑर्गेनाइजेशन, वल्र्ड कराते फेडरेशन, एसोसिएशन आॅफ कराते फेडरेशन और साउथ एशियन कराते फेडरेशन से मान्यता प्राप्त संस्था के तत्वावधान में तीन दिवसीय सब-जूनियर राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 नवंबर तक पंचमढ़ी के अटल बिहारी वाजपेयी हॉल में किया गया।
जानकारी देते हुए जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन टीम कोच सेंसेई बसंती कन्नोजे ने बताया कि प्रतियोगिता में संपूर्ण मप्र के 28 जिलों के 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। आपने आगे बताया कि यह प्रतियोगिता 6 से लेकर 13 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए काता और कुमिते (फाइट) विधा में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन झाबुआ के कुल 10 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमें पदक विजेता में -9 वर्ष आयु वर्ग के -30 किलो भार वर्ग में आरल प्रतापसिंह भूरिया ने स्वर्ण पदक, -9 वर्ष आयु वर्ग के -25 किलो भार वर्ग में मेद्यावी दुलीचंद खन्ना ने रजत पदक, -7 वर्ष आयु वर्ग के -25 कि.लो. भार वर्ग में अद्वित सुनील राणा ने रजत पदक,-10 वर्ष आयु वर्ग के -30 किलो भार वर्ग में जाग्रत अरेश बारिया ने कांस्य पदक, -12 वर्ष आयु वर्ग के -30 किलो भार वर्ग में सार्थक मालवीय ने कांस्य पदक, -12 वर्ष आयु वर्ग के -45 किलो भार वर्ग में गुंजन गहलोर ने कांस्य पदक, -13 वर्ष आयु वर्ग के -45 किलो भार वर्ग में रुद्र परमार ने कांस्य पदक जीता। वही हंसिका पंवार, श्रेयांश सिंह, और प्रज्ञ सकलेचा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। झाबुआ टीम को कुल 7 पदक प्राप्त हुए।
नेशनल रेफरी दिनेश खराड़ी का भी हुआ सम्मान
सभी खिलाडियों और जिला कोच को मप्र स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर एवं महासचिव महेश कुशवाह ने मेडल, सर्टिफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। वहीं जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन सचिव तथा नेशनल रेफरी, सेंसेई दिनेश खराड़ी का भी महासचिव महेश कुशवाहा ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर विषेष सम्मान किया। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पुष्कर शर्मा, सभी सदस्यों एवं खिलाड़ियों के परिजनों ने टीम की उपलब्धि पर खिलाडियो को बधाई दी तथा ग्रह वापसी पर सभी का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।