झाबुआ, झाबुआ मे आगामी दिसंबर माह के 2 तारीख से लेकर 4 तारीख तक राष्ट्रीय स्तर का बेडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा…
झाबुआ बेडमिंटन एसोसिएशन ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर मिडिया के साथ नेशनल बेडमिंटन टूर्नामेंट की जानकारी साँझा की टूर्नामेंट में जिसमे कई बड़े नेशनल खिलाड़ी भी शिरकत कर रहे है…इस टूर्नामेंट का आयोजन झाबुआ मे किये जाने का कारण युवाओ को प्रेरित करने को लेकर है…. जिससे बेडमिंटन मे कॅरियर देखने वाले युवाओं को अनुभव भी मिले और नेशनल प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका भी मिलेगा….।