महाविद्यालय में विश्व बैक परियोजना के अंतर्गत सेना में भर्ती एवं रोजगार के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 17 at 3.45.48 PM

 

झाबुआ , शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में दिनांक 17 नवंबर 2022 को विश्व बैंक परियोजना के उत्कृष्टता के अंतर्गत सेना में भर्ती एवं रोजगार के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डाॅ0 जें.सी. सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डाॅ0 रविन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में हुआ।
विशेष वक्ता के रूप में सुबेदार मोटा काठात 21, म0प्र0 बटालियन एन.सी.सी. रतलाम ने एन.सी.सी. केडेट, एन.एस.एस. स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सेना में किस प्रकार इन्ट्री होती है, विस्तृत व्याख्यान दिया । भारत की तीनों सेनाओं की जानकारी देते हुऐ किस प्रकार विद्यार्थी अपने जीवन को स्वस्थ्य एवं सार्थक बनाते हुऐ सेना में कई रोजगार प्राप्त कर सकता है ।
इस अवसर पर एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ0 गोपाल भूरिया, विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डाॅ0 वी.एस. मेड़ा, डाॅ0 अमित कुमार गोवरी एवं 102 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment