सिंगरौली खानिज विभाग ने रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा,अवैध रेत परिवहन करते एक हाईवा व बिना टीपी गिट्टी लोड करते एक ट्रैक्टर को किया जप्त-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 19 at 7.25.49 PM

 

 

सिंगरौली /कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी ए. के. राय के कुशल मार्गदर्शन मे खनिजो के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण की मिल रही सूचना को संज्ञान में लेते हुए खनिज विभाग के निरीक्षक कपिल मुनि शुक्ला अपनी टीम खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह, सैनिक राम सिंह चौहान, सैनिक दीनबंधु बैगा, सैनिक गजानन्द कुमार, सैनिक महावीर शाहू को लेकर दिनांक 19/11/2022 को बरगवां पुलिस टीम के साथ सयुंक्त रूप चिनगीटोला में जांच दौरान एक बिना नम्बर पॉवर ट्रेक ट्रैकटर वाहन मालिक रामकृष्ण कुशवाहा निवासी चिनगी टोला को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्ती करके थाना बरगवां में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।WhatsApp Image 2022 11 19 at 7.24.51 PM

वही भ्रमण दौरान तहसील देवसर अन्तर्गत पुलिस टीम जियावन के साथ सयुंक्त रूप से कोहराखोह- सहुआर -मजौना क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कोहराखोह तिराहे के पास एक हाइवा क्रमांक MP66H0771 (10 चक्का) को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर वाहन को जप्ती करके मय खनिज सुरक्षार्थ थाना जियावन में खड़ा कराया गया।वाहन मालिक सत्यनारायण पांडेय निवासी कनई- बरगवां के है।

उक्त दोनों वाहन व वाहन मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर प्रभावी दंडात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

उक्त कार्यवाही में सैनिक दीनबन्धु वैगा एवं गजानन्द कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

Share This Article
Leave a Comment