झोन 4 मे पुलिस परीक्षण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया-आंचलिक ख़बरें-मोहम्मद अमजद खान

Aanchalik Khabre
2 Min Read
0df

 

इंदौर पुलिस द्वारा नशे पर प्रहार करते हु अपराधियों पर लाठी भांजते हुए सख्त रवैया देखा ही होगा.पर पुलिस का कुछ अब तक का सबसे जुदा अंदाज देखने को मिला, जहां पुलिस डी सी पी एवं एडिशनल डीसीपी खाना परोसते हुए नजर आए. देश भर में कही भी कोई उत्सव या त्यौहार मनता है तो पुलिस एवं नगर सुरक्षा समिति उस समय मुस्तैदी बढ़ जाती है, अपने परिवार को न समय देते हुए समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहती है.पुलिस को तो वेतन मिलता है पर सुरक्षा समिति के सदस्य निसुवारत सेवा देते है नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर प्रशंसा पत्रदे कर सम्मान किया गया एवं वरिष्ठ सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मान किया गयाWhatsApp Image 2022 11 20 at 5.38.17 PM
परीक्षण शिविर एवं सम्मान समारोह में पुलिस डीसीपी राजेश सिंह एवं एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे विशेष रूप से उपस्थित हुवे अपने हाथों से समिति के सदस्यों को खाना परोसा और सभी नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की पुलिस के साथ सहभागिता की प्रशंसा की और आगे भी ऐसे ही सक्रियता की उम्मीद ज़ाहिर की। उन्होंने इंदौर के लोगो की भी तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर के लोग बड़े दिल के हैं और शांति के साथ रहना पसंद करते हैं।
कार्यक्रम में नगर सुरक्षा समिति के एसएसपी संयोजक पश्चिम तरणजीत सिंह छाबड़ा, सीएसपी संयोजक सराफा अनुभाग शाहिद साबरी, जूनी इंदौर अनुभाग संयोजक प्रहलाद अग्रवाल, जोन चार के सभी थाना संयोजकगण और सभी सदस्य सम्मिलित हुए। आभार मोहम्मद शफीक, निसार गोप माना।

Share This Article
Leave a Comment