रामनगर में धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत का व्यापार कुबरी से रेत लाकर अवैध तरीके से किया जा रहा रेत का परिवहन शहडोल जिले और सतना जिले की सीमा पर स्थित कुबरी घाट से रेत निकाल मझटोलवा गांव में होता है रात में रेत का स्टॉक फिर उसके बाद सुबह से शुरू हो जाता है परिवहन बिना पिटपास अवैध तरीके से होती है रेत की बिक्री शासन को लग रहा राजस्व का चूना रेत माफियाओं के हौसले बुलंद राजनैतिक रसूख के चलते नहीं हो पा रही कार्रवाई
रामनगर में धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत का व्यापार-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
![रामनगर में धड़ल्ले से हो रहा अवैध रेत का व्यापार-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग 1 logo](https://aanchalikkhabre.com/wp-content/uploads/2019/11/logo.jpg)