झाबुआ की बेटी एवं भावसार परिवार की हंसिका भावसार ने बढ़ाया मान, संभाग स्तर पर बाॅक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल, अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 22 at 5.43.18 PM

धार में आयोजित स्पर्धा में 7 केंद्रों से 142 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
झाबुआ। जिला पुलिस बल धार, अमेच्योर बॉक्सिंग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग धार के संयुक्त तत्वावधान में 19 एवं 20 नवंबर को प्रथम इंदौर संभागीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित उक्त स्पर्धा में मिनी, सब जूनियर, जूनियर एवं यूथ वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मिनी वर्ग में बालिका कु. हंसिका ने स्वर्ण पदक हासिल किया।WhatsApp Image 2022 11 22 at 5.43.17 PM
डीआरपी लाईन खेल परिसर धार में आयोजित स्पर्धा में धार से 40, इंदौर से 54, झाबुआ से 20, अलीराजपुर से 8, रतलाम से 10, खंडवा से 8 एवं बुरहानपुर से 2, इस प्रकार कुल 142 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 8 से 18 वर्ष के अलावा अलग-अलग वेट केटेगरी में 100 पुरुष एवं 42 महिला प्रतिभागी शामिल हुई। यहां से चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे।
युवा कोच एवं सेंसेई दिनेष खराड़ी के अथक प्रयास
बॉक्सर हंसिका के पिता अंबरीष भावसार ने बताया झाबुआ से शामिल हुए लगभग सभी प्रतिभागी विजय हुए हैं। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका खिलाड़ियों के प्रशिक्षक युवा कोच एवं सेंसेई दिनेश खराड़ी की है। जिनके सत्त मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के चलते सभी खिलाड़ी कड़ी स्पर्धा के बीच अपनी जीत हासिल कर सके हैं। झाबुआ की बेटी भावसार परिवार की होनहार बालिका हंसिका की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।

Share This Article
Leave a Comment