झाबुआ , घटना दिनांक 21.11.2022 कों अज्ञात आरोपी ने फरियादी सोहन पिता कालुसिंह बैरावत उम्र 67 वर्ष निवासी रम्भापुर के घर की खिडकी को तोडकर घर के अंदर घुसकर फरियादी की अलमारी में से चांदी के पुराने इस्तेमाली जेवरात मे कंदौरा , पायजब , पायल , बिछुडी , चांदी की चुडी , पैर के अंगुठी , चांदी की माला , चांदी का चाबी का छल्ला कुल किमती लगभग 80,000 रुपये एवं नगदी 44,500 रुपये कुल 1,24,500/- रुपये का मश्रुका चुराकर ले गया।
उक्त नकबजनी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी थांदला रविन्द्र सिंह राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम को गठित कर कुछ विशेष बिंदुओ पर कार्य करते हुए उक्त नकबजनी की वारदात को जल्द से जल्द ट्रेस करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में चौकी रंभापुर एवं थाना मेघनगर की पुलिस टीम द्वारा घटना के चंद घंटो के भीतर ही संपति संबंधी अज्ञात आरोपी की पतारसी कर आरोपी रवि पिता मानसिह बसोङ उम्र 23 साल निवासी शेरानी मोहल्ला मेघनगर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से चांदी के पुराने इस्तेमाली जेवरात मे कंदौरा , पायजब , पायल , बिछुडी , चांदी की चुडी , पैर के अंगुठी , चांदी की माला , चांदी का चाबी का छल्ला कुल किमती लगभग 80,000 रुपये एवं नगदी 44500 रुपये कुल 1,24,500/- रुपये का मश्रुका जप्त किया गया।
आरोपी के नाम :-
01.रवि पिता मानसिह बसोङ उम्र 23 साल निवासी शेरानी मोहल्ला मेघनगर
सराहनीय योगदान – उक्त घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी मेघनगर निरी. टी.एस. डावर, चौकी प्रभारी उनि नवलसिंह बघेल , का.सउनि मुकेश वर्मा , आर 167 संजय , आर 144 अर्जून का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।