राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, समस्त राजपूत संगठन एवं सर्व समाज द्वारा 8 जनवरी-2023 को भोपाल में किया जाएगा जन-आंदोलन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
7 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 25 at 7.31.50 AM

 

आरक्षण प्रक्रिया आर्थिक आधार पर लागू करने एवं एट्रोसिटी एक्ट के गलत प्रयोग का विरोध

करणी सेना जिला इकाई झाबुआ ने पत्रकारवार्ता का आयोजन कर दी जानकारी

झाबुआ। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना परिवार, समस्त राजपूत संगठन एवं सर्व समाज द्वारा मिलकर आगामी 8 जनवरी-2023 को मप्र की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान में सुबह 9 बजे से जन-आंदोलन किया जााएगा। जिसके माध्यम से प्रदेष और देश में आरक्षण प्रक्रिया को आर्थिक आधार पर लागू किए जाने एवं एट्रोसिटी एक्ट के वर्तमान में हो रहे गलत प्रयोग का विरोध किया जाएगा। यह पूरा जन-आंदोलन कुल 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रहेगा। इससे पूर्व भोपाल में करणी सेना के बेनर तले सर्व समाज द्वारा मिलकर महारैली भी निकाली जाएगी।
उक्त वृहद आयोजन के संबंध में करणी सेना जिला परिवार की ओर से 24 नवंबर, गुरूवार दोपहर 1.30 बजे से स्थानीय चेतन्य मार्ग स्थित निजी रेस्टोरेंट के सभा कक्ष में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जानकारी देते हुए करणी सेना पूर्व जिलाध्यक्ष ठा. महेन्द्रसिंह झकनावदा, प्रतापसिंह सिसौदिया, विजेन्द्रसिंह राठौर, नीतिराजसिंह बौड़ायता आदि ने बताया कि करणी सेना के प्रदेष अध्यक्ष ठा. जीवनसिंह शेरपुर के नेतृत्व में आगामी 8 जनवरी को भोपाल में महा-आंदोलन किया जा रहा है। जिसका उद्देष्य यह है कि वर्तमान में संविधान के अनुसार दषकों से देष की सरकारों द्वारा जो सरकारी नौकरियों, स्कूलों, काॅलेजों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति से लेकर तमाम तरह की सुविधाओं में जातिगत आरक्षण दिए जाने से वर्तमान में इसका लाभ देष और प्रदेष में उच्च पदों पर आसीन राजनैतिक पाटियों, वरिष्ठ अधिकारियों और उद्य़ोगपतियों तथा पूंजीपतियों और कुछ खास लोगों के परिवार के बच्चों को ही प्राप्त हो रहा है। वह स्वयं आर्थिक रूप से समृद्ध होकर जातिगत आरक्षण का लाभ लेकर अपने एवं परिवार को ओर अधिक सषक्त बना रहे है। दूसरी ओर निर्धन एवं मध्यम वर्ग के लोग आज भी आरक्षण प्रक्रिया से वंचित होकर वह जानकारी के अभाव में शोषित एवं वंचित हो रहे है। ऐसे में निम्न एवं मध्यम वर्ग के हर समाज एवं धर्म के लोगों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आरक्षण जातिगत आधार पर ना होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए और केंद्र सरकार तथा सभी राज्यों की सरकारों को इसमें संशोधन कर आर्थिक आरक्षण नीति लागू कर बकायदा इस संबंध राजपत्र भी जारी किया जाना चाहिए, ताकि वास्तविक निर्धन एवं जरूरमंद लोगों को इसका लाभ मिले और वह एवं उनका परिवार आर्थिक रूप से सषक्त तथा मजबूत बन सके।
एट्रोसिटी एक्ट का उठाया जा रहा गलत फायदा
पत्रकारवार्ता में करणी सेना से जुड़े बंटी शक्तावत, दिपेन्द्रं सिंह सिसौदिया, लोकेन्द्रसिंह सलूनिया, राजा दरबार आदि ने बताया कि आज एट्रोसिटी एक्ट का गलत तरीके से फायदा उठाया जा रहा है। इसके आधार पर लोगों की आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है। मप्र सरकार एवं अन्य राज्यों की सरकारों का अपने-अपने प्रदेशो में एट्रोसिटी एक्ट लागू करने का उद्देष्य यह था कि किसी के साथ जातिगत गलत शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाए, लेकिन आज देखने में आ रहा है कि एट्रोसिटी एक्ट की धमकी देकर आमजन को डराने-धमकाने एवं उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त करणी सेना की मांग की है कि खाद्यान रोजमर्रा की मांग को भारत सरकार एवं मप्र सरकार द्वारा जीएसटी मुक्त किया जाना चाहिए एवं तेजी से बेलगाम बढ़ती महंगाई पर भी अंकुर अत्यंत ही आवष्यक है।
गौ-माता को अधिकृत रूप से मिले राष्ट्रीय पशु का दर्जा
इसके अतिरिक्त वर्षों से चली आ रही गौ-माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को जल्द ही केंद्र सरकार को अधिकृत रूप से पूरा किया जाकर गौबर एवं गौ-मूत्र को सरकारी स्तर पर खरीदने की व्यवस्था की जाना चाहिए, ताकि गौ-पालन से रोजगार के अवसर में बढ़ोत्तरी हो सकेगी, पद्मावत फिल्म के विरोध के दौरानकरणी सैनिकों पर लिए गए समस्त मुकदमे तत्काल ही वापस लिया जाने के साथ पुलिस विभाग में आरक्षकों की वेतन विसंगति को दूर कर 2400 ग्रेड-पे लागू करने के साथ सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तरफ ही डेवलमेंट और सुविधाएं प्रदान करने और निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा ली जाने वाली मनमानी फीस पर अंकुश लगाया जाना भी आवष्यक है, आदि कुल 21 सूत्रीय मांगों को लेकर यह जन आंदोलन जनता की आवाज को बुलंद करने और उनकी आवाज को केंद्र सरकार एवं मप्र सरकार तक पहुंचाने के प्रयास करणी सेना द्वारा सर्व समाज के साथ मिलकर एवं उनके सहयोग से किया जाएंगे।
1 लाख पेंपलेट्स का होगा वितरण
करणी सेना से जुड़े युवा आशुतोष सिसौदिया, पलाश बछावा, वरदानसिंह राठौर, नीरजसिंह सिसौदिया, विपिन चंद्रावत, नकुलसिंह सिसौदिया ने बताया कि इसी क्रम में जन-आंदोलन में जन-जन की सहभागिता को लेकर आगामी 1 दिसंबर से करणी सेना द्वारा संपूर्ण जिले में शहरी, नगरीय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर आयोजन के पेंपलेट्स वितरण कर उक्त जन-आंदोलन की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जनहित के उक्त मुद्दों को लेकर सर्व समाज एवं सर्व धर्म के लोगों से इसमें पूर्ण सहभागिता हेतु अपील की जाएगी। जिसकी शुरूआत करणी सेना द्वारा विष्व मंगल धाम तारखेड़ी पेटलावद में श्री हनुमानजी महाराज के दर्शन एवं पूजन के साथ की जाएगी।
जिला स्तरीय बैठक भी होगी
इसी संदर्भ में आगामी 7 दिसंबर को जिला स्तरीय वृहद बैठक का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें सर्व समाज एवं धर्म के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. जीवनसिंह शेरपुर आतिथ्य प्रदान कर संपूर्ण जन आंदोलन एवं महारैली के बारे में जानकारी देेंगे। करणी सेना का लक्ष्य है कि भोपाल में होने वाले इस जन-आंदोलन एवं महारैली में जिले से भी हजारों की संख्या में लोगो की सहभागिता हो और जनहित के मुद्दों को लेकर सभी मिलकर अपनी आवाज भोपाल में केंद्र सरकार और मप्र सरकार के समक्ष बुलंद कर सके।

Share This Article
Leave a Comment