झाबुआ, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश में चल रहा है। लेकिन सफाई कर्मचारियों को उनकी पात्रता अनुसार लाभ नहीं मिल पाता है। नगरपालिका के कर्मचारियों का सफाई में बहुत बड़ा योगदान रहता है। लोगों द्वारा की गई गंदगी को झाड़ू लगाकर सफाई कर्मी साफ करता है लेकिन खुद की मांगों के लिए उसे आवाज उठानी पड़ती है। कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आज
झाबुआ नगर पालिका परिषद में आज प्रातः 11:00 सफाई कर्मीयो ने एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम आवेदन दिया।
सफाई कर्मीयो ने बताया कई समय से हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है आज हम सब एकत्रित होकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवेदन देकर अपनी मांगों से अवगत करवा रहे हैं हमारी कई मांगे हैं जो कई वर्षों से कार्यरत होकर नगर पालिका परिषद में कार्य कर रहे हैं उन्हें नियमित, विनियमित , दैनिक वेतन भोगी पर नहीं किया गया है हम चाहते हैं सभी कर्मचारियों को पात्रता अनुसार लाभ दिया जाए निकाय की सभी शाखा में कार्यरत दैनिक वेतन एवं मस्टर कर्मियों को शासकीय दर से वेतन का भुगतान किया जाए। विनियमित कर्मचारियों को स्थाई किया जाए। दैनिक वेतन भोगियों को स्थाई किया जाए। और साप्ताहिक कर्मचारियों को दैनिक, विनियमित कर्मचारी का लाभ दिया जाए। ताकि हमारी आजीविका सुचारू रूप से संचालित की जा सके।