माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में ओकारेश्वर बांध को पूर्ण क्षमता से भरा जाना है उक्त कार्य हेतु कार्य योजना तैयार की जाना है ओकारेश्वर बांध परियोजना के अंतर्गत निर्मित बांध को पूर्ण क्षमता से भरे जाने पर निम्न गांवों के परिवार प्रभावित होंगे जिन्हें मुआवजा भुगतान उपरांत विस्थापन की कार्रवाई की जा रही है लगभग 11 गांव प्रभावित होंगे जिसमें ग्राम घोगलगांव. एखंड .टोकी. केलावा बुजुर्ग. बिलाया. कामनखेड़ा. सक् तापुर. सुकवा .गोलसैलानी. हरबंसपुरा. टेमाचा .आदि गांव शामिल होंगे
प्रशासन द्वारा पूर्ण तैयारी प्रारंभ कर दी है 11 गांव में रिकॉर्डर अनुसार 651 मकान पाए गए परिवार की सूची में 394 मकान शामिल अन्य अतिक्रमण के 257 मकान शामिल हैं
विस्थापित परिवारों को मूलभूत सुविधा अर्थात राशन कार्ड गैस कनेक्शन आधार कार्ड वोटर कार्ड स्कूली बच्चों के प्रवेश संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार करने संबंधी कार्यवाही हेतु 16 सितंबर 18 सितंबर को तहसील कार्यालय मांधाता में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है
उक्त दस्तावेजों एवं मूल सुविधाएं प्रदान किए जाने की कार्रवाई इस कैंप में की जाएगी जिसमें लगभग सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद होंगे
नर्मदा क्षेत्र के डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए जो विस्थापित अन्य स्थानों पर हो रहे हैं मांधाता तहसील कार्यालय में 11:00 बजे से 5:00 बजे तक कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं
ओम्कारेश्वर मध्य प्रदेश से ललित दुबे की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल आंचलिक ख़बरें अपनों की खबर आप तक