रीवा-सीधी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत जनवरी माह में गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने का रेलवे ने लक्ष्य रखा है। रीवा-गोविंदगढ़ के बीच बीस किलोमीटर में पटरी बिछाने का काम पूरा हो चुका है। सिर्फ डेढ़ किलोमीटर में ही पटरी बिछाना शेष है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर पटरी में वेडिंग का काम भी बचा हुआ है। इतना ही नहीं रेलवे मोड़ पर भी पटरी को ऊंचाई पर बिछा दिया गया है। बताया गया है कि पूर्व में सितम्बर माह में ट्रेन चलाने की योजना तैयार की गई थी। लेकिन इस अवधि में काम पूरा नहीं हो पाया। इस संबंध में रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रयास किया जा रहा है कि दिसम्बर अंतिम तक सीआरएस हो जाये मसलन चीफ रेलवे सेफ्टी ऑफीसर की लाइन चेकिंग हो जाये, जिससे जनवरी माह में रीवा से गोविंदगढ़ के बीच ट्रेन दौड़ाई जा सके। बैसा और गंगापुर के बीच रेलवे स्टेशन का निर्माण भी काफी पूर्व पूर्ण करा लिया गया है। बताया गया है कि इस रेल लाइन प्रोजेक्ट में वैसे भी
देरी हो चुकी है। लेकिन वर्ष 2024 तक रीवा से सीधी तक ट्रेन चलाने का टारगेट रखा गया है। दरअसल इस प्रोजेक्ट में देरी की वजह रेल लाईन का निर्धारित समय पर न बिछा पाना है साथ ही कोरोना लॉकडाऊन से भी इस रेल लाईन प्रोजेक्ट पर असर पड़ा है। गोबिंदगढ़ से बघवार के बीच टनल का निर्माण भी पूरा हो चुका है। चुरहट और सीधी की बीच तीन टनल है। जिस पर काम चल रहा है। सूत्रों के अनुसार रीवा से बरगवां के बीच कुल आठ टनल का निर्माण किया
जनवरी में गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने का लक्ष्य पारिवारिक विवाद 20 किलोमीटर में पटरी बिछाने का काम हुआ पूरा, डेढ़ किमी बचा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment
