जनपद मुख्यालय बिजावर की कृषि उपज मंडी में संचालित खाद वितरण केंद्र आज ईसी में रखे जाएंगे प्रकरण, इनमें में एक किसान की मौत हो गई। ग्राम बकस्वाहा निवासी यह किसान अपने पिता के साथ खाद लेने के लिए आया था। सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक खाद पाने के लिए लाइन में खड़ा रहा। इस दौरान उसे माइनर हार्ट अटैक आया। पिता व अन्य साथी उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर लेकर पहुंचे वहां उसकी मौत हो गई। बिजावर से 10 किमी दूर ग्राम बकस्वाहा का 49 वर्षीय किसान दयाराम अहिरवार अपने पिता झलुआ अहिरवार के साथ खाद लेने के लिए गुरुवार की सुबह 9 बजे बिजावर पहुंचा। वह बिजावर की कृषि उपज मंडी में बने गोदाम से खाद पाने के लिए सुबह 9 बजे लाइन में खड़ा हुआ। मृतक के पिता के बताए अनुसार दोपहर 2.30 बजे तक उसे कुल दो बोरी डीएपी और दो बोरी यूरिया खाद मिला था। इन खाद की बोरियों को किसान दयाराम उठाकर रख रहा था, तभी उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान दयाराम ने दम तोड़ दिया। मृतक दयाराम कुल पांच बच्चे हैं इनमें तीन बेटियां और दो बेटे शामिल हैं।