अवैध मदिरा संग्रहण परिवहन के रोकथाम में महुआ लाहन जब्त कर 3 न्यायालयीन प्रकरण दर्ज-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.46.17 PM

 

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय निर्माण पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक दो में आधारकाप, तेलियनपार, सुरहाघाट में श्रीमती ममता अहिरवार सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आबकारी टीम बी द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 1125 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर अवैध हाथ भट्ठी मदिरा के कुल 3 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लाहन तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 60 हजार 750 रूपये है।

कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिह बघेल, मोना दुबे, केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, वीणा ब्रम्हवंशी, शिवमूरत नामदेव उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment