कटनी में 17 किलो सोना लूटने वाले लुटेरों की बाइक सतना जिले में मिली-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 27 at 6.10.43 PM

मणप्पुरम गोल्ड लोन बैक में रखे 17 किलो गोल्ड को कट्टे की नोक पर लूटने वाले लुटेरों की बाइक सतना जिले के अमदरा टोल नाके के पास लावारिस मिली, लुटरे बाइक यहां छोड़ कर फरार हो गए है, शनिवार को करीब 4 से 5 अज्ञात लुटेरों के द्वारा वारदात को दिया था अंजाम, लूट के बाद बाइक से हुए थे फरार, इस मामले में मंडला जिले के निवास से दो संदिग्ध को भी पुलिस ने पकड़ा है, बदमाशो को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई है, एक टीम सतना जिले में रवाना की गई है, दूसरी टीम मंडला भेजी गई है। इसके अलावा शहडोल जबलपुर भी भेजी गई है पुलिस टीमें। पुलिस को आशंका है कि लुटेरे बिहार या झारखंड के हो सकते है।WhatsApp Image 2022 11 27 at 6.10.42 PM

Share This Article
Leave a Comment