बसों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक रंगे हाथ पकड़ाया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 28 at 6.02.15 PM

 

चालक परिचालक संघ की सूझबूझ से पकड़ाया युवक

झाबुआ। शहर के बस स्टैंड पर बसों में यात्रियो को चखमा देकर चोरी करने वाला युवक को रविवार, दोपहर चालक परिचालक संघ ने जाल बिछाकर युवक को पकड़ा। युवक राजगढ़ का रहवासी है यह बसों में सवार यात्रियों का पर्स, डिक्की में रखा सामान चुराकर फरार हो जाता।

संदिग्ध युवक रविवार को फिर बस स्टैंड पर दिखा निजी चालक-परिचालक संघ के जिलाध्यक्ष हाजी लाला पठान, संघ के प्रवक्ता मुजीब रेहमान शेख, ग्राम करड़ावद बड़ी निवासी विजय डामोर, बंटी ब्रजवासी, छोटे ठाकुर, बंटी आदि ने जब युवक देखा तो उसकी निगरानी शुरू कर दी जैसे ही उसने गुजरात की सरकारी बस से सामान चुराया उसी समय परिचालक संघ के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। युवक को पुलिस के सुपुर्द कर अपराध पंजीबद्ध करवाया ।
चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रहीं
निजी चालक-परिचालक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष हाजी लाला पठान एवं संगठन के प्रवक्ता मुजीब रेहमान शेख ने बताया कि यह युवक पिछले कई दिनों से बस स्टैंड पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। लगातार यात्री शीकायत कर रहे थे। बड़ी शातिर तरीके से चोरी कर फरार हो जाता था। आज फिर संदिग्ध युवक नजर आया और हम सब ने मिलकर इस पर निगरानी रखें और जैसे ही स्टडी पी से सामान चुराया वैसे ही उसे पकड़ लिया।

थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्रसिंह गाडरिया ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार किया गया है। पूछताछ जारी है।

Share This Article
Leave a Comment