तुर्की से गुजरने वाली पुरवा नहर से 17 वर्षीय किशोर मोहित सिंह पिता रामशंकर सिंह निवासी ग्राम छिजवार थाना चोरहटा जिला रीवा का शव बरामद,गौरतलब है कि सोमवार की सुबह ग्राम छिजवार से गुजरने वाली पुरवा नहर में किशोर स्नान कर रहा था तभी पानी के तेज बहाव में किशोर बह गया, सूचना मिलते ही पुलिस बल और रेस्क्यू टीम के द्वारा नहर में किशोर की तलाश की जा रही थी रात्रि होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था आज सुबह रेस्क्यू टीम के द्वारा रामपुर बाघेलान के ग्राम तुर्की में किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। रामपुर बाघेलान पुलिस बल और चोरहटा पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद।