चोरहटा छिजवार नहर में डूबे 17 वर्षीय किशोर का शव रामपुर बाघेलान तुर्की नहर से बरामद-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

तुर्की से गुजरने वाली पुरवा नहर से 17 वर्षीय किशोर मोहित सिंह पिता रामशंकर सिंह निवासी ग्राम छिजवार थाना चोरहटा जिला रीवा का शव बरामद,गौरतलब है कि सोमवार की सुबह ग्राम छिजवार से गुजरने वाली पुरवा नहर में किशोर स्नान कर रहा था तभी पानी के तेज बहाव में किशोर बह गया, सूचना मिलते ही पुलिस बल और रेस्क्यू टीम के द्वारा नहर में किशोर की तलाश की जा रही थी रात्रि होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था आज सुबह रेस्क्यू टीम के द्वारा रामपुर बाघेलान के ग्राम तुर्की में किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। रामपुर बाघेलान पुलिस बल और चोरहटा पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद।

Share This Article
Leave a Comment