जिला कटनी- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत, कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की पहल पर डॉ प्रदीप मुडि़या, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,एवं डॉ यशवंत वर्मा सिविल सर्जन कटनी के मार्गदर्शन में जिला क्षय अधिकारी डॉ मेघेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा। गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है, इसी के तहत जन सामान्य में क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाने के लिए तिलक कॉलेज कटनी में छात्रों के बीच नुक्कड़ नाटक एवम स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्रतिभागियों को ट्रॉफी दे कर कर सम्मानित किया गया डॉ मेघेंद्र श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवम मान कलेक्टर महोदय अवि प्रसाद की क्षय उन्मूलन संदर्भ में पहल निक्षय मित्र के बारे में जानकारी दी ,की क्षय रोगियों का शासन द्वारा निशुल्क इलाज के दौरान ,उन्हें उच्च पोषण आहार हेतु प्रति रोगी 700 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से एक मरीज को कुल 4200रुपए देकर केसे कोई भी निक्षय मित्र बन सकता है, अंत में सभी स्टाफ एवम सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।