कटनी – कलेक्टर कार्यालय कटनी शासकीय तिलक स्नातकोत्तर 50 छात्राओं का हॉस्टल जानकारी प्राप्त हुई कलेक्टर कटनी द्वारा संज्ञान में लेते शासकीय तिलक प्राचार्य को निर्देशित किया जिसके संबंध में शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में छात्राओं की सुविधा के लिए यू.जी.सी.मद से कन्या छात्रावास भवन का निर्माण किया जा चुका है। जिसमे 50 छात्राएं निवासरत हो कर अध्ययन व अध्यापन का कार्य कर सकती है । वर्तमान सत्र में महाविद्यालय में 1671 छात्राएं अध्यनरत है । कन्या छात्रावास भवन में निवास करने वाली छात्राओं के लिए सुरक्षा कारणों से बाउन्ड्रीवाल निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग कटनी के व्दारा 19.79 लाख रूपये का प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया है। दिनांक 28 नवंबर 2022 को आयोजित टी.एल बैठक में निर्देशानुसार उक्त राशि निर्माण कार्य हेतु जन भागीदारी मद से राशि स्वीकृत की जाए। अतः स्वीकृत कि गई राशि लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर यथा शीघ्र कार्य प्रारंभ हो जायेगा एवं एसडीएम कटनी द्वारा उक्त कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है ।