मुख्यमंत्री बड़वानी के ग्राम चाचरिया पहुंचे, सभा को किया संबोधित। उन्होंने कहा गांव में शराब की दुकान भी ग्राम सभा तय करेगी, ग्राम सभा की बगैर अनुमति के शराब दुकान नहीं खुलेगी। मतांतरण करके कोई छल से हमारी जमीन लेने का प्रयास करेगा तो ग्राम सभा उसका बहिष्कार करेगी।
बड़वानी के चाचरिया में पेसा जागरुकता सम्मेलन में पहुंचे थे सीएम शिवराज, मंच से ही सेंधवा जनपद सीईओ राजेन्द्र दीक्षित को किया निलंबित।