01 दिसंबर 2022 कलेक्टर श्री राघवेन्द सिंह ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पीएमएफबीव्हाय के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टोरेट परिसर अलीराजपुर से उक्त प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डीडीए कृषि श्री एसएस चौहान ने बताया रबी 2022-23 मौसम के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। उन्होंने बताया फसल बीमा सप्ताह 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2022 तक आयोजित होगा। इस अवसर पर डीडीए आत्मा श्री डीएस मौय सहित अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।