दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान, रामादेवी ब्लड बैंक टीम ने आकर किया कार्यक्रम
औरैया। शहर के ब्रह्मनगर स्थित शांति वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। लोगों को बताया गया कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है, इसलिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए। चिकित्सकों की टीम ने रक्तदान के फायदे भी बताए।समाजसेवी सचीन्द्र प्रताप सिंह रक्तदान की मुहिम चला रहे गया। उन्हीं के नेतृत्व में शांति वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रामा देवी ब्लड बैंक कानपुर की टीम ने आकर शिविर लगाया। कार्यक्रम में टीम के लोगों ने बताया कि रक्त दान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद हैं। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि ब्लड डोनेट करने से कमजोरी आ जाती है और फिर कई बीमारियां लग सकती हैं जों कि पूरी तरह से गलत धारणा है।रक्तदान हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है। एक रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल में जाने वाले सात लोगों में लगभग एक व्यक्ति को खून की जरूरत होती है, कई बार खून की कमी से लोगों की जान तक चली जाती है। समाजसेवी सचीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरूक करना बेहद ज़रूरी है। शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।