नकदी व लाखों के मशीन व कम्प्यूटर चोरी कर ले गए, पास में ही लगती है पुलिस पिकेट
औरैया। शहर के तहसील चौराहे के पास एक फोटो स्टेट की दुकान में रात में चोरों ने ताला तोड़कर नकदी व मशीन व कम्प्यूटर चोरी कर लिए। सुबह करीब 9.30 बजे जब बाजार खुला तो ताला टूटा देख आस पास के दुकानदारों ने दुकान मालिक को सूचना दी। सूचना पर दुकान मालिक पहुंचा और सब सामान गायब देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।गुरुहाई मोहाल निवासी विवेक गुप्ता की तहसील चौराहे पर फोटो स्टेट की दुकान है। वह शनिवार को शाम दुकान बंद कर घर गया था। रात में चोर ताला तोड़कर घुस गए और दस हजार नकद व करीब दो लाख कीमत के कम्प्यूटर,यूपीएस कैमरे,प्रिंटर चोरी कर ले गए।विवेक ने बताया कि सुबह 9.30 बजे आस पास के लोगों ने ताला टूटे होने की जानकारी दी तब वह पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। व्यापारियों ने शहर में बढ़ रही चोरियों को लेकर आक्रोश जताया। व्यापारियों का कहना है जहां चोरी हुई वहां पुलिस की पिकेट लगती है, इसके बाद भी चोरी होना पुलिस पर सवालिया निशान लगा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करके जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।