पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05.12.2022 को एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर के मार्गदर्शन में थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना प्राप्त होने पर फरार स्थाई वारंटी बदरी एवं रमेश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दोनों आरोपी बदरी पिता शंकर कटारा तथा रमेश पिता रुमाल कटारा उम्र 35 साल निवासीगण ग्राम खेङा फलिया नरसिंगपुरा थाना रायपुरिया, माननीय अपर सत्र न्यायालय पेटलावद के द्वारा जारी वारंट सत्र प्र. क्र. 160/2012 धारा 307, 302, 323, 294, 147, 148, 149 भादवि के स्थाई वारंटी है। जिनको आज माननीय न्यायालय पेटलावद पेश किया जावेगा।
सराहनीय कार्य में योगदान:-
स्थाई वारंटी बदरी पिता शंकर कटारा तथा रमेश पिता रुमाल कटारा उम्र 35 साल निवासीगण ग्राम खेङा फलिया नरसिंगपुरा थाना रायपुरिया की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी रायपुरिया निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, सउनि फौदलसिंह भदोरिया, आर 640 मुकेश ,आर 143 राजु रावत का सराहनीय योगदान राहा
हत्या के अपराध में फरार स्थाई वारंटी बदरी एवं रमेश थाना रायपुरिया पुलिस गिरफ्त में-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment