नि-क्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों के पौष्टिक आहार देने दानदाताओं ने बढ़ाये हाथ-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 05 at 7.30.10 AM 1

 

कलेक्टर ने कटनीवासियों के पीड़ित मानवता की सेवा भावना को सराहा

जिला कटनी – कलेक्टर एवं जिला रेडक्रास समिति के अध्यक्ष अवि प्रसाद की अपील पर जिले के क्षय रोगियों को पौष्टिक खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए सहयोग राशि देने कई लोगों ने हाथ आगे बढ़ाया है। अब तक करीब डेढ़ सौ से अधिक दानदाताओं ने नि-क्षय मित्र बन कर सहयोग राशि का चेक जिला रेडक्रास समिति के पास जमा कराया है।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी जिले में पीड़ित मानवता की सेवा और जज्बे से दान देने हेतु आगे आए लोगों की जन भावनाओं की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि जिले में 2174चिन्हित क्षय रोगी है।इन सबको शासन की ओर से निःशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं, लेकिन इनके तेजी से स्वास्थ्य सुधार के लिए औषधि के साथ पौष्टिक आहार अत्यंत आवश्यक है। विशेष कर गरीबों के लिए पौष्टिक खाद्यान्न देने के लिए प्रति क्षय रोगी सात सौ रुपए प्रति माह के मान से छह माह के लिए 4हजार दो सौ रुपए की लागत आती है।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने समाज के संभ्रांत वर्ग से, उद्यमियों और उद्योगपतियों से जीवनदायिनी इस पुण्य कार्य में जिला रेडक्रास सोसायटी को सहयोग राशि देकर सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की है। ताकि प्रधानमंत्री जी द्वारा 2025तक देश से क्षय रोग के उन्मूलन के संकल्प में कटनी भी अपने हिस्से की भागीदारी सुनिश्चित कर कटनी के माथे से क्षय रोग के कलंक को मिटा सके।WhatsApp Image 2022 12 05 at 7.30.10 AM

दी सहयोग राशि

नि-क्षय मित्र बने कलेक्टर श्री प्रसाद से प्रेरणा लेते हुए अब तक प्रवीण पप्पू बजाज द्वारा 25क्षय रोगियों के लिए एक लाख 5हजार रूपए व 2000 किलो आटा 2 माह तक देने का संकल्प व्यक्त किया है। वहीं पवन बजाज द्वारा 63हजार रूपए, सी. आर. मित्तल ट्रस्ट द्वारा 12हजार 600 रूपए,डॉ. शिखर व श्रीमती अलका जैन द्वारा 21हजार रूपए,श्री दुर्गेश्वरी लाईम द्वारा 8400रूपये, शशांक श्रीवास्तव एवं अनु श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक 42सौ रूपए की सहयोग राशि प्रदान किया है।
इसके पूर्व भी श्री गुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 22 लाख 10हजार रूपए, अजय फूड प्रोडक्ट व एम. पी. मिनरल द्वारा प्रत्येक ने एक लाख 5हजार रूपए तथा अन्य 25 दानदाताओं मे से प्रत्येक ने 4200 रूपए की दानराशि जिला रेडक्रास सोसायटी को उपलब्ध कराया है।
ज़िला प्रशासन ने नि-क्षय मित्र बन कर दान देने वालों के प्रति आभार जताया है। सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी एवं सिविल सर्जन डा यशवंत वर्मा ने स्वैच्छिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता और संगठनो से इस पुनीत अभियान में सहयोग राशि देकर जुड़ने का आग्रह किया है।

Share This Article
Leave a Comment