एक्युवाईजर एप POSP (पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन) बीमा प्रशिक्षण-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
logo

 

प्रत्येक जनपद पंचायत से 50 युवा बीमा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे

झाबुआ , जिला पंचायत झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव के पत्र अनुसार माननीय मंत्री मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार प्रत्येक जिले से एक्युवाईजर एप POSP (पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन) पर कम से कम 50 दसवी पास ग्रामीण बेरोजगार व्यक्तियो को जिन की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष हो, का रजिस्ट्रेशन कराना है। जिन्हें 06 दिवसीय प्रशिक्षण देकर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न बीमा पॉलिसी बेचने हेतु लाईसेंस प्रदान किया जायेगा, जो भारतीय चीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) से मान्यता प्राप्त होगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। इस प्रशिक्षण पर शासन को वित्तीय भार नहीं होगा यह पूर्णत नो कास्ट एक्टीविटी (No Cost Activity) है ।

06 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन एक्युवाईजर एप POSP (पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन) में कराया जाना आवश्यक होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पम्पलेट एवं वीडियों क्लिप के साथ संलग्न है। रजिस्ट्रेशन के समय रेफरल कोड में MGSIRD अनिवार्य रूप से भरें।
रजिस्ट्रेशन के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही निम्नानुसार हैरू-
योजना का नाम- एक्युवाईजर एप POSP (पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन) बीमा प्रशिक्षण ।
06 दिवसीय प्रशिक्षण, महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज संस्थान, जबलपुर द्वास. ऑनलाइन दिनाक 05.12.2022 से 10.12.2022 तक दिया जावेगा।
योग्यता 10वी पास उम्र न्यूनत्तम 18-35 वर्ष, आधारकार्ड, पेन कार्ड (परीक्षा के समय), स्मार्ट फोन.
इंटरनेट कनेक्टविटी होना आवश्यक है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया https://bit.ly/3FilaZX Acuvisor App इंस्टाल एप खोले भाषा का चयन आगे या Next > व्यक्तिगत जानकारी भरे रेफरल कोड में MGSIRD Hkjs >
ओ.टी.पी. रजिस्ट्रेशन हो जायेगा
दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात् ऑनलाइन परीक्षा होनी है। परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षित व्यक्ति को बीमा उत्पादों के विक्रय हेतु लाइसेंस प्राप्त होगा, जो भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) मान्यता प्राप्त होगा।
अतः अपने जिले से ग्रामीण क्षेत्र युवा बेरोजगारों प्रत्येक जनपद पंचायत में 50 का उपरोक्तानुसार रजिस्ट्रेशन करावें ।

Share This Article
Leave a Comment