विदिशा // कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने निकाय क्षेत्रों के सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि नीति आयोग द्वारा आंगनवाड़ी भवनों के लिए स्वीकृत की गई तीन करोड़ की राशि आवंटित की गई है। इन राशि से जिले के निकाय क्षेत्रों में कुल 32 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराया जाना है। यह कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराया जाएं।
कलेक्टर श्री भार्गव को आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति से संबंधितों ने अवगत कराया है।
जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मार्च माह तक कुल 271 आंगनवाड़ी केंद्र भवनों को पूर्ण किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने मौके पर संबंधित जनपदों के सीईओ को ततसंबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

