खजुरहरा में रविवार को भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंच गिरे सांसद गणेश सिंह इलाज के लिए दिल्ली रवाना हो गए। हालांकि इस दौरान वे बुधवार से शुरू होने जा रहे लोकसभा सत्र में भी शामिल होंगे।
सांसद गणेश सिंह सोमवार शाम रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस से दिल्ली जाने के लिए वॉकर के सहारे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचे। उनके निज सहायक के अनुसार, बुधवार से लोकसभा का सत्र शुरू होने वाला है। लिहाजा उनका पहले से यात्रा का कार्यक्रम तय था। उन्होंने कहा कि सांसद की चोट गंभीर नहीं है, लेकिन दिल्ली प्रवास के दौरान वे अपना इलाज दिल्ली में एहतियात के तौर पर कराएंगे। मंच से गिरने पर सांसद के बाएं पैर में चोट आई है। हादसे के बाद यहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद कच्चा प्लास्टर लगाकर रेस्ट करने को कहा था।

