आरोग्य भारती झाबुआ शाखा मालवा प्रांत
बाल विकलांगता निवारण जाँच एवं सर्जरी शिविर
झाबुआ, शारीरिक रूप से विकलांग विशेष ऊपरी(हाथ)एवं निचले(पेर)अंग से विकृत 15 वर्ष या उससे कम आयु के बालक बालिकाओं की जांच की जाएगी एवं जांच में सर्जरी लिए अनुकूल और उपयुक्त पाए जाने के पश्चात उन चयनित बच्चों का ऑपरेशन इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में निशुल्क किया जाएगा।
दिनांक — 11 दिसंबर 2022 (रविवार )
स्थान–जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र कल्याणपुरा रोड रंगपुरा झाबुआ
समय — सुबह 10 से 1 बजे तक
आप सभी से करबद्ध आग्रह है इस संदेश को अधिक से अधिक जगह प्रेषित करे ताकि सभी जरूरतमंद हितग्राहियो को इस अनुपम अवसर का लाभ मिल सके
संपर्क
शिविर प्रभारी
डॉ सुमित सोनी
9993141808
शिविर सहप्रभारी
डॉ वैभव सुराना
9424502921
डॉ राकेश नायक
9926225119
डॉ अमित मेहता
9827657009