कलेक्टर परिसर आपका अपना परिसर है तथा इसमें स्वच्छता बनाये रखना आपकी अपनी जिम्मेदारी है- कलेक्टर-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
logo

 

झाबुआ ,कलेक्टर कार्यालय जिला झाबुआ के निर्देशासुनसार कलेक्टर परिसर में स्वच्छता को लेकर बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही है। इस संबंध में निरीक्षण के दौरान कई समस्याएं देखी गई है। जिनको दुरुस्त किया गया है निम्न सुधारों हेतु निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये कलेक्टर परिसर में धूम्रपान (तम्बाकू गुटका पाउच, बीड़ी, सिगरेट आदि) का सेवन पूर्णरूप से प्रतिबंधित है। कोई भी व्यक्ति सूम्रपान करते पाये जाने पर अथवा गुटका पाउच खाकर थूकते हुऐ पाये जाने पर उस व्यक्ति पर रूपये 500/- का जुर्माना वसूल किया जायेगा। इस हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी, अधीक्षक, जिला नाजिर जाँच करने एवं जुर्माना वसूलने के लिए अधिकृत होंगे। परिसर के शौचालयों/वॉशरूम में यह देखा गया है कि उसमें तम्बाकु पाउच, बीड़ी, सिगरेट के अवशेष फेंक दिये जाते है जिससे टॉयलेट जाम हो जाते है। यह स्थिति उचित नहीं लेक्टर कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों/कर्मचारियों से अपेक्षा है कि उक्त गंदगी नहीं करे तथा कोई भी व्यक्ति ऐसा करते हुये पाया जायें तो उसे तत्काल रोकते टोकते हुए अवगत कराये। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ स्टाफ को कार्यालय में साफ-सफाई एवं गंदगी न करने हेतु निवार्य रूप से निर्देश देंगे। कलेक्टर परिसर में धडावों के कोर्नर पिल्लरो के कोर्नर गैलरी में गुटखा पाउच खाकर थूकने से दिवारें गंदी हो गई है। इस पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाता है कोई भी व्यक्ति यह करते हुये पाया जाता है तो उस पर कठोर कार्यवाही की जायेंगी।परिसर की गैलरियों एवं कोर्नर पर चाय के डिस्पोजल कप और डिस्पोजल ग्लास कचरा एवं पानी की बोतले फेंकी जा रही है। इस संबंध में कई बार जिल नाजिर द्वारा निरीक्षण कर कलेक्टर प्रथम तल संचालित कार्यालयों के कर्मचारियों को अवगत कराया गया बावजूद इसके गंदगी की जा रही है। सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ को इस हेतु विशेष हिदायत देवें परिसर में प्रथम तल पर संचालित सभी कार्यालयों में पीने एवं चाय कप धोने का पानी नीचे बिना नाली के बहाने के कारण गंदगी फैल रही है इसे तत्काल बंद किया जाये। कलेक्टर परिसर आपका अपना परिसर है तथा इसमें स्वच्छता बनाये रखना आपकी अपनी जिम्मेदारी है। अतः आप अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे ऐसी आपसे अपेक्षा है।अतः उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

Share This Article
Leave a Comment