इंदौर । थाना रावजीबाजर मे शपथ दिला कर शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं शपथ ग्रहण । इस अवसर पर पुलिसकर्मीयों एवं सुरक्षा समिति सदस्यों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना रावजीबाज़र टी ई प्रीतम सिंह ठाकुर ने शपथ दिलाई वाहन चलाते समय सभी यातायात नियमों का पालन करने की। थोड़ी सी लापरवाही के कारण लोगों की जान पर बन आती है। और साथ ही अपील की शराब पीकर वाहन किसी भी हाल में न चलाए। कई बार दुर्घटनाएं गलत तरीके से ओवरटेक करने और गलत साइड से वाहन चलाने के कारण होते हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगाएं।
साथ ही चार पहिया वाहन चालक सुरक्षा के दृष्टिगत सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारे को दोहराते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय हमेशा याद रखें की घर पर परिवार उनका इंतजार कर रहा है। आह्वान किया कि किसी भी हाल में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने से बचे।शपथग्रहण के मोके पर उपस्थित समस्त पुलिसकर्मी एसआई वसुनिया जी धर्मेंद्र पाठक मुकेश गायकवाड एवं नगर सुरक्षा समिति थाना उप संयोजक मोहम्मद शफीक निसार गोप आदि उपस्थित रहे

