रीवा से सीधी के बीच 7 किमी की लंबाई हुई कम, जिससे ढाई घंटे का समय घटकर अब 45 मिनट में पहुँच सकेंगे-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 10 at 7.59.44 PM 1

मध्य प्रदेश में आज मध्य प्रदेश के पहले 1600 करोड़ की लागत वाले और 2.28 किमी लंबाई के 6-लेन ट्विन टनल और 13 किमी 4-लेन बाईपास का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्य के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव रीवा के सांसद जनार्दन मिश्र , सीधी की सांसद श्रीमती रीति पाठक और अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकार्पण किया। NATM पद्धती से बनी यह ट्विन टनल 300 मीटर में एक-दुसरे से मिलती है, जिससे आवागमन में बाधा नही होगी। मोहनिया घाटी में घुमावदार मोड़ होने के कारण वाहनों के आने-जाने में अधिक समय लगने के साथ दूर्घटना होने की आशंका रहती थी, जो इस टनल के बनने से समाप्त हुई है। इस टनल में एक्जास्ट फैन, Optical Fiber Linear IT Detection System, फायर सिस्टम, कंट्रोल रुम, कैमरे, 200 मीटर पर फोन की सुविधा जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई है। यह भारत का पहला Aqueduct बनाया गया है, जिसमें नीचे टनल है और ऊपर बाणसागर नहर है और उसके ऊपर जो पहले की सड़क है, वह भी बनी हुई है।WhatsApp Image 2022 12 10 at 7.59.44 PM

Share This Article
Leave a Comment