सतना – जिले का मैहर का नाम इन दिनों खनन के मामले में पूरे प्रदेश में जाना जा रहा है, मैहर में इन दिनों खनन माफिया माँ शारदा की नगरी को छल्ली करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं, मैहर के भटूरा में इन दिनों सूत्रों के अनुसार द्वारा वैध खदान के आड़ में अवैध खदान पर धड़ल्ले से खुदाई कर पत्थर निकाला जा रहा हैं और ओवर लोड कर केजेएस में भेजा जा रहा है साथ ही राजनैतिक संरक्षण होने के वजह से वाहनों पर कार्यवाही होने के बाद भी ओवरलोड का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व मैहर थाना प्रभारी द्वारा भी इनके वाहन पर 70 हज़ार का जुर्माना लगाया गया था जिसके बाद 3 दिन पूर्व भदनपुर में भी 3 गाड़ीयो पर ओवरलोड की कार्यवाही की गई मगर इन सबके बावजूद भी न यो अवैध लीज बन्द हो रही न हो ओवरलोड वाहनों का सड़को पर दौड़ना बंद हो रहा है,