टैक्स के 43 बकायादारों की ननि ने लगवाई होर्डिंग-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 11 at 9.34.55 AM

जारी की गई थी। शनिवार को शहर के 4 चौराहों और 2 तिराहों सहित 6 स्थानों पर नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के बकायादारों की बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई हैं। संभवतः ऐसा पहली बार है कि जब नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिए सार्वजनिक स्थल पर होर्डिंग लगवाई है। नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सिटी कोतवाली तिराहे पर लगाई गई पहले चरण में 5 लाख से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा करने वाले इन बकायादारों से 3 करोड़ 42 लाख 68 हजार 960 रुपए का राजस्व वसूल किया जाना है। 7
सम्पत्तिकर के बकायादारों की सूची
नगर पालिक निगम द्वारा विगत 6 दिन के अंदर सम्पत्तिकर जमा नहीं दिसंबर को शहर में 5 लाख से करने वालों के विरूद्ध सम्पत्ति की अधिक का सम्पत्तिकर न चुकाने कुर्की एवं तालाबंदी की कार्यवाही वाले 43 बकायादारों की सूची की जाएगी। अब दिन बचे तीन प्रथम चरण में 5 लाख से लेकर 15 लाख तक के प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाने वालों की होर्डिंग्स शहर के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाई जाएंगीं। सम्पत्तिकर जमा करने के लिए बकायादारों के पास अब तीन दिन शेष बचे हैं। बताया गया कि 13 दिसंबर तक टैक्स का भुगतान न करने पर नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के तहत विधि सम्यक कार्यवाही कर राजस्व वसूल किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment