लधु उद्योग भारती एवं वस्त्र निर्माता संघ के पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर नें किया क्लस्टर नीति पर चर्चा-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 11 at 11.47.35 AM 1

 

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद से शनिवार को कलेक्ट्रेट मे शहर के कपड़ा व्यवसाईयों और वस्त्र निर्माताओं ने भेंट कर इस व्यवसाय को नई ऊंचाईयॉं देने गारमेन्ट क्लस्टर के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने चर्चा की

बैठक के दौरान गारमेन्ट क्लस्टर नीति के अनुसार निर्मित होने वाली मल्टी स्टोरी एवं पांच एकड़ मे कम से कम 5 यूनिट तैयार किये जाने, कंपनी व एस.ओ.पी की स्थापना, राजस्व विभाग एवं उद्योग विभाग के माध्यम से स्थल का चयन किया जाकर आयोग को पत्र भेजे जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कंपनी की स्थापना के पश्चात एम.एस.एम.ई विभाग को जिला उद्योग विभाग द्वारा प्रपोजल भेजे जाने सहित भूमि को विकसित करनें तथा केन्द्र सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के संबंधी नितियों पर चर्चा की गई।WhatsApp Image 2022 12 11 at 11.47.35 AM

लधु उद्योग संघ के प्रदेश महामंत्री श्री अरूण सोनी ने बताया कि शहर के आसपास भूमि की पर्याप्त उपलब्धता है। उपयोगिता का चयन कर भूमि को चिन्हित कराना होगा। गारमेन्ट क्लस्टर की सुविधा हेतु बाईपास के नजदीक ही भूमि का आवंटन करने की मांग की गई। उपस्थित कपड़ा व्यापारियों द्वारा बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि वर्तमान में कपडा मगांकर उसकी सिलाई हेतु बाहर भेजना पडता है जिसके कारण कार्य में उचित गुणवत्ता नहीं मिल पाती है। शासन के माध्यम से सहयोग प्राप्त होने पर व्यवसाय को गति मिल सकेगी।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा उपस्थित व्यवसायियों से गारमेन्ट क्लस्टर की स्थापना हेतु पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली जाकर शहर के 5 किलोमीटर के अंदर भूमि का चयन कर रोजगार के नये साधन उपलब्ध कराने की बात कही। वस्त्र निर्माता व्यापार से जुडे प्रमुख 10 स्थानीय व्यापारियों की जानकारी एवं उनका कुल टर्नओवर की जानकारी संबंधी डिटेल नोट प्रदाय करने की बात कही गई।

बैठक के दौरान लघु उद्योग भारती के सचिव अमित सिंघई, मनीष कुमार सिंह कटनी वस्त्र निर्माता संघ अध्यक्ष अनिल पंजाबी, उपाध्यक्ष संजय कोड़वानी, घनेष पंजवानी, गोपीचंद मनवानी, गुलाब ख्यानी, ठाकुरदास रंगलानी सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment