श्री सम्मेद शिखर को भारत सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय का अभा श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् ने जताया विरोध, देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 11 at 5.42.01 PM

‘‘श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ की शान में जैन समाज मैदान में’’ के लगाए जयघोष
झाबुआ। जिले के झकनावदा में अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं समग्र जैन समाज द्वारा एकजुट होकर चैकी प्रभारी गौवर्धनसिंह मावी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन का वाचन श्री केशरियानाथ जैन मंदिर व्यवस्थापक निर्मलकुमार मांडोत ने किया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जैन समाज के बीस तीर्थंकर परमात्माओं की पवित्र निर्वाण भूमि विश्व विख्यात श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ है। यह तीर्थ क्षेत्र भारत भूमि के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है। विशेषतरू जैन धर्मावलंबियों के लिए तो अटूट आस्था एवं श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है। इस तीर्थ को हाल ही में केंद्र सरकार पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है। तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने का सग्रम जैन समाज पूर्णताः विरोध करते हैं। देश का सकल जैन समाज सरकार से इस निर्णय से काफी नाराज हुआ है। ज्ञापन सौंपने आए समाजजनों ने इस दौरान ‘‘सम्मेद शिखरजी की शान में समग्र जैन समाज मैदान में’’ के घोष भी लगाए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों में पूनमचंद कोठारी, श्रेणिक राठौड़ (लालू सेठ), अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद प्रांतीय सह-मीडिया प्रभारी मनीष कुमट, विक्की सेठिया, ऋषभ कोटडिया, शुभम कोटडिया मनीष सेठिया, हिमांशु कांसवा आदि उपस्थित थे। चैकी स्टाफ से एएसआई बाथूसिंह बिल्लोरे एवं आरक्षक पंकज राजावत मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment