आबकारी विभाग की दिखी उदासीनता-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 12 at 7.08.48 PM

निगरी शराब दुकान संचालक द्वारा रेट सूची लगाने में किया जा परहेज,ग्राहक हो रहे ठगी के शिकार

 

सिंगरौली/सरई- आबकारी विभाग की उदासीनता के कारण तहसील सरई अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी व महुआ गांव सीधी-सरई मेन रोड में संचालित देशी-विदेशी शराब की दूकान में बगैर रेट सूची के ही शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहकों द्वारा बताया गया कि जब कभी रेट सूची लगाने की बात दुकान संचालक से की जाती है तो ग्राहकों को धमकाते हुए डांट फटकार लगाकर भगा दिया जाता है।इतना ही नहीं बल्कि यह भी कहा जाता है कि लेना है तो लो नहीं जाओ यहां से।आखिरकार सवाल तो यह उठता है कि क्या दबंग शराब विक्रेता द्वारा आबकारी विभाग के नियमों की धज्जियां इसी तरह उड़ाई जाती रहेंगी या फिर निगरी में संचालित शराब दुकान संचालक के सामने विभाग स्वयं नतमस्तक हो गया है।जिसकी वजह से बेखौफ होकर निगरी शराब दुकान संचालक द्वारा बिना रेट सूची के ही शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।गौरतलब हो कि उक्त शराब की दुकान पुलिस चौकी से मजहब दो किलोमीटर की दूरी में मेन रोड पर स्थित है जहां शराब विक्रेता द्वारा बिना रेट सूची के ही मनमाने ढंग से आधी रात तक शराब का बिक्री धड़ल्ले से की जाती है।शराब माफियाओं के द्वारा आज कल हर गली मुहल्ले चौक चौरहा व ठेले गोमती में देशी विदेशी शराब की बिक्री हो रही है।वहीं सरकार एक तरफ नशा मुक्ति के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं और परिणाम नकारात्मक निकल रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment