विद्युत विभाग बरही के खिलाफ पीड़ित किसानों का आक्रोश, बुजबुजा के किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 13 at 1.24.27 PM

 

जिला कटनी – एक ओर कलेक्टर कटनी द्वारा पदभार ग्रहण करते हुए जिला भर कि विद्युत समस्या दूर करने का बीड़ा सा उठा लिया गया है और सैकड़ों से अधिक ट्रांसफरो को बदलने कि कार्यवाही भी की गई है वही दूसरी और कटनी जिला के बुजबुजा के आधा सैकड़ा किसान विद्युत समस्या कि पीड़ा को कलेक्टर से बया कर रहे हैं साहब हम विद्युत विभाग के चक्कर काट काटकर टूट चुके हैं लेकिन हमारी सुनाई बरही विद्युत के अधिकारी नही सुन रहे हैं

बता दें बरही विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम बुजबुजा के बेरिहा हार में लगा 100 kb का ट्रांसफार्मर विगत तीन माह से खराब है किसानों के चार पांच दफा विद्युत बरही में जाने पर ट्रांफार्मर को उतार लिया गया था एक माह से ज्यादा दिन वितीत हो रहे हैं लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया जिसके चलते पच्चीस कनेक्शनधारी व नौ टीसी धारी किसानों कि फसल खराब हो रही है पीड़ित किसान विद्युत विभाग बरही की मनमानी से परेशान हैं वहीं किसान शासन की इस कार्य प्रणाली से रोने के लिए मजबूर हैंWhatsApp Image 2022 12 13 at 1.24.26 PM

बुजबुजा निवासी पीड़ित किसान अमित पटैल रवि शंकर बर्मन ने बताया कि तीन माह से हमारे यहां का ट्रांसफार्मर जले हो गए हैं हम लोगों कि पूरी खेती सूख गई है धान कि खेती तो पहले ही खराब हो गई गेंहू कि खेती भी बिजली के अभाव के कारण सूख रही है पानी लगाने का समय चल रहा है जो नही लग पा रहा है बार बार बिजली आफिस के चक्कर लगा रहे हैं तो सम्बंधित अधिकारी आस्वाशन दे रहे हैं जबकी बिल भी जमा कर दिया गया है इस तरह कि विकट समस्या सामने आकर खड़ी हुई है कहा जाए किससे न्याय कि गुहार लगाए कौन सुनेगा इस तरह से किसान हार मान चुके हैं।

गौरतलब है कि किसानों ने विद्युत विभाग बरही के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है किसानों का कहना है कि जल्द से जल्द हमारी सुनाई नही होती है तो विद्युत कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन कि रहेगी एक बार पुनः बुजबुजा के किसानो द्वारा बयान के माध्यम से कटनी कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा सुनाते हुए मदद कि गुहार लगाई जा रही है अब देखना यह है कि पीड़ित किसानों को न्याय मिल पाता है या नही

Share This Article
Leave a Comment