विशेष टेस्ट परीक्षा का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

झाबुआ , 13 दिसबंर शिक्षा गुणवत्ता के अंतर्गत हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम सुधार हेतु कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार विशेष टेस्ट परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 दिसंबर से प्रांरभ हुआ। जिले की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम हेतु सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के मार्गदर्शन में समय सारणी बनाकर जिले के समस्त प्राचार्यो को विशेष टेस्ट परीक्षा का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया। यह आयोजन दिनांक 17 दिसंबर तक संचालित रहेगा। प्रथम दिवस में प्रथम कालखण्ड में कक्षा 10वीं का गणित विषय एवं कक्षा 12वीं का हिन्दी विषय का विशेष टेस्ट आयोजन हुआ जिसमें कुल पूर्णक 20 अंकों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रश्न 6 अंकों के अति लघु उत्तरीय 2 अंक के 2 प्रश्न, लघु उत्तरीय 3 अंक के 2 प्रश्न एवं दीर्घ लघु उत्तरीय 4 अंक का एक प्रश्न पूछे गये।
प्रश्न पत्र जिला स्तर से कोर गु्रप समिति द्वारा एक दिवस पूर्व प्राचार्यो के उपलब्ध कराए जा रहे है साथ साथ ही मूल्याकंन कार्य भी संपादित किया जा रहा है ताकि समय सीमा में परिणाम तैयार हो सके।
जिलाधीश के आदेशानुसार इस आगामी अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की पूर्व तैयारी के रूप में देखा जा रहा है जिसकी समीक्षा 17 दिसंबर के पश्चात् की जाना है। सहायक आयुक्त गणेश भाबर के अनुसार टेस्ट के आयोजन से विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि हुई है।

Share This Article
Leave a Comment