चित्रकूट। गोवंशों के भरण-पोषण का भुगतान न होने से प्रधान गौशालाओं के संचालन में हाथ खड़े करने की स्थिति में पहुंच गए है। लामबंद प्रधानों ने इस संबंध में सीडीओ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और कई समस्याओं से अवगत कराया। परिषदीय स्कूलों के बिजली बिल की अदायगी पंचायतों से करने पर प्रधानों ने साफ इंकार किया है।
मंगलवार को प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील शुक्ला की अगुवाई में करीब तीन दर्जन प्रधान लामबंद होकर विकास भवन पहुंचे। नारेबाजी के साथ विकास भवन के बाहर प्रदर्शन किया और सीडीओ अमृतपाल कौर से मुलाकात की। प्रधानों ने सीडीओ को ज्ञापन दिया। अवगत कराया कि ग्राम पंचायतों में गोवंशों के भरण-पोषण के लिए पिछले अगस्त से अब तक प्रधानों ने काफी मात्रा में भूषा व पराली खरीदा है। जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। जिसके चलते गोवंशों का रख-रखाव व भरण-पोषण करना संभव नहीं हो पा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो गोवंशों को पालना प्रधानों के लिए मुश्किल हो जाएगा। वह लोग अन्य शासकीय कार्य करने से अलग होने को मजबूर हो जाएंगे। कहा कि परिषदीय स्कूलों के बिजली बिल का भुगतान पंचायत के खाते से कर पाने की स्थिति में प्रधान नहीं है। इसके अलावा मनरेगा की फीडिंग भी समय से कराई जाए। गौशालाओं के भरण-पोषण का भुगतान समय से कराया जाए। इस दौरान आनंद द्विवेदी, राजेश कुमार, शारदा पांडेय, विजय सिंह, रामपाल सिंह, कमला, शोभनाथ, राजेन्द्र सिंह, देवस्वरुप, कल्पना देवी, मीरा देवी, प्रियंका जायसवाल, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।