ग्राम रक्षा दल नें संघर्ष तेज करने का किया एलान ,प्रांतीय सम्मलेन बछवाडा़ में आयोजित
राकेश कु० यादव :~
बछवाडा़ (बेगूसराय) :~ ग्राम रक्षा दल का प्रांतीय सम्मलेन नारेपुर अयोध्या टोल के ठाकुरबाडी़ मैदान में रविवार को आयोजित की गयी । सम्मलेन का विधिवत् उद्धाटन जिला पार्षद दुलारचंद सहनी एवं पुर्व जिला पार्षद राधा देवी ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान जिला पार्षद श्री सहनी ने कहा कि पुलिसिया कार्यवाई के क्रम में ग्राम रक्षा दलों की महत्वपूर्ण सहभागिता के कारण ग्राम रक्षा दल के सदस्य हीं असमाजिक तत्वों के टारगेट पर रहते हैं । बावज़ूद इसके पुलिस पदाधिकारी एवं सरकारें इसे उपेक्षित करती आरही है । ग्राम रक्षा दलों के संघर्ष सहयोग में खुद को वचनबद्ध करार दिया । वहीं पुर्व जिला पार्षद राधा देवी ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को सर्वप्रथम संगठित तौर पर मजबूत होने की नितांत आवश्यक है । तत्पश्चात सदन से सड़क तक संघर्ष को तेज़ करें फिर देखती हुँ सरकारें कैसे नहीं सुनती है । मौके पर ग्राम रक्षा दल के प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान ने कहा कि हमलोग वर्ष 2012 लगातार संध्या प्रहरी ,रात्रि प्रहरी ,जुआ बंदी ,शराब बंदी ,बाल विवाह ,दहेज उन्मूलन ,दुर्गा पुजा,मुहर्रम सहित अन्य कार्यवाहियों में पुलिस पदाधिकारी कार्य लेते हैं । मगर जब हमलोगों ने संघर्ष करना शुरू किया तो पुलिस पदाधिकारियों ने यह कहना शुरू कर दिया कि ग्राम रक्षा दल से हमारा कोई सरोकार नहीं । मगर अब हम भी चुप नहीं बैठने वाले , सदन से सड़क तक अपनी आवाज़ को बुलंद करेंगे । मौके पर जिला अध्यक्ष मो०रब्बान ,प्रखंड सचिव सज्जन पासवान , प्रखंड अध्यक्ष अजय सहनी ,अभिनंदन कुमार ,संजय कुमार ,जितेन्द्र कुमार ,कैलाश साह ,अरविन्द सिंह , पिंकी देवी आदि ने अपने विचार व्यक्त किया । जबकि मंच संचालन देवेन्द्र कुमार व अध्यक्षता सिकंदर कुमार ने किया ।
बछवाड़ा-ग्राम रक्षा दल नें संघर्ष तेज करने का किया एलान ,प्रांतीय सम्मलेन बछवाडा़ में आयोजित-आंचलिक ख़बरें-राकेश कु० यादव

Leave a Comment
Leave a Comment