माँ शारदा इंस्टीट्युट आफ नर्सिंग के छात्रों द्वारा सफाई अभियान-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 8

15 दिसम्बर गुरुवार को संस्था प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा की उपस्थिति में, ‘‘सफाई अभियान’’ की संकल्पना को पूरा करने तथा, पूर्व में झाबुआ बस स्टेण्ड पर ‘‘स्वच्छ झाबुआ स्वस्थ झाबुआ’’ की शपथ ली गई थी। इसी अनुक्रम में माँ शारदा इंस्टीट्युट आफ नर्सिंग बाढ़कुआँ, झाबुआ के छात्र-छात्राओं द्वारा, ग्राम बाढ़कुआँ में शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन के परिसर व आसपास सफाई की गई तथा, बच्चों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलवाई गई।
शर्मा ने बताया कि, बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए, उनको अपने साथ लेकर, हमें स्वयं पहल करना पड़ेगी। शर्मा ने यह भी बताया कि, संस्था के विद्यार्थियों द्वारा, दो गु्प बनाये गये, जिनमें से एक ग्रुप बाढ़कुआं प्राईमरी स्कूल गया. जिसमें चंचल खदेड़िया, गीता परमार, पिरू कनेश, रेखा कतिजा, रितिक भूरिया, खुश्बु अमलियार, विजयसिंह परमार उपस्थित थे, तथा दूसरा ग्रुप सरस्वती शिशु मंदिर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी गया, जिसमें आशा डावर, लक्ष्मी मुवेल, मादुषी खतेडिया, अंजली मेरावत, रिधिका खतेडिया, निलेश यादव, गंगा भूरिया, गीता ताहेड़, ज्योति मकवाना, लक्ष्मी मुणिया तथा अन्नु अमलियार की उपस्थिति में, स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य कपिल राठौर, निलेश त्रिवेदी, डाॅ. जगदीश मेहरा, भूमिन भटेवरा, संजना बारिया, सुनीता भंवर, विमला आदि उपस्थित थे।

 

Share This Article
Leave a Comment