उत्तर प्रदेश जिला औरैया, निशुल्क नेत्र परीक्षण का किया गया आयोजन-आंचलिक ख़बरें- आकाश

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 15 at 5.24.54 PM

 

 

फफूंद,औरैया। नगर में खैराबाद नेत्र चिकित्सा के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन नगर के सुमन वाटिका गेस्ट हाउस प्रांगण में किया गया। इस शिविर में 162 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई जिसमें 21 मरीजों को जांच के पश्चात मोतियाबिंद पाया गया। खैराबाद नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर साधना कुशवाह, डॉक्टर सोनिया शर्मा, डॉ .आशीष, तेज प्रताप, व सौरभ के तत्वावधान मे निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच में जिन मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया उन्हें कानपुर स्थित हॉस्पिटल में ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक प्रबल शर्मा, शशांक गुप्ता पत्रकार,विनोद प्रकाश पोरवाल,शुकाँत मिश्रा,रामजी मिश्रा, आशीष पोरवाल, सौरव यादव ने बताया की आंखों को शरीर का अभिन्न व अति महत्वपूर्ण अंग है। इसको इसका का विशेष ध्यान रखना चाहिया। जिसके वाद आये हुये सभी मरीजो को फल आदि का वितरण किया गया

Share This Article
Leave a Comment